वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम यह मैच जीतकर तीसरी बार वनडे विश्व कप जीतना चाहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कोशिश छठी बार चैंपियन बनने की होगी. मुकाबले से पहले भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि जब से वह कप्तान बने हैं, तभी से हर फॉर्मेट के लिए खिलाड़ियों की पहचान शुरू कर दी थी और सभी को स्पष्ट किरदार दिए. इसी वजह से चीजें आसान हुईं और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही है. उन्होंने कहा “हमने इस दिन के लिए जो भी तैयारी की है, वह तब से जब से मैं कप्तान बना हूं. पहले टी20 विश्व कप था फिर चैंपियंस ट्रॉफी थी. हमें खिलाड़ियों की पहचान करनी थी. यह दो-ढाई साल की प्रकिया रही.
रोहित ने कहा कि हमने कुछ खिलाड़ियों को छांटा था कि यह खिलाड़ी होंगे और उन्हें उनका काम बताया गया था. अभी तक उस रोल की अहम भूमिका रही है. सारे लड़के जो खेल रहे हैं अगर वह स्पष्ट हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि हम स्पष्ट मानसिकता से खेलेंगे कौन सा लड़का ओपनिंग करेगा बैटिंग करेगा या कहां फील्डिंग करेगा, यह सब साफ था. अब तक विश्व कप हमारे लिए अच्छा रहा है, हम उम्मीद करते हैं कल भी वैसा हो.