पटना: बिहार में राष्ट्रीय उच्च पद संख्या (एनएच-922) पर महाराजगंज गांव के पास शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने कई स्थानीय लोगों को रौंद दिया. आरंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल बक्सर और भोजपुर जिले की सीमा पर स्थित है.
आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के पास हाईवे पर जाम लगा दिया है. ब्रह्मपुर थाने की पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं. घटना सड़क की उत्तरी लेन में हुई है. कार में सवार लोग पटना की ओर जा रहे थे. कार ने महाराजगंज गांव निवासी 70 वर्षीय शिवनारायण पासवान तथा 25 वर्षीय पप्पू पासवान को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
बताया गया है कि पप्पू की गोद में दो साल का मासूम बच्चा भी था. दुर्घटना में बच्चा भी घायल हो गया जबकि कार का ड्राइवर भी घायल हुआ है. दोनों को बक्सर भेजा गया है. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाईवे 922 पर जाम लगा दिया है.