बिहार में छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को नहाय खाय किया गया. छठ बिहार के हर व्यक्ति के लिए इतना महत्त्वपूर्ण त्योहार है कि इसमें आम लोगों से लेकर खास लोग भी शामिल होते है. सियासी गलियारे की बात करें तो सीएम नीतीश कुमार के आवास में भाभी और बहन सहित परिवार के कई सदस्यों ने छठ व्रत किया है. दूसरी ओर लालू परिवार में इस बार भी छठ का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
सीएम आवास में छठ पूजा की तैयारी हो रही है. जदयू विधान पार्षद संजय गांधी ने बताया कि सीएम के परिवार के कई सदस्य व्रत करती हैं. लेकिन लालू यादव के नजदीकी भोला यादव के अनुसार ‘राबड़ी देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, इसलिए वे छठ नहीं करेंगी. छठ महापर्व हो या फिर होली, लालू परिवार में धूमधाम से आयोजन होते रहा है. पिछले कुछ सालों से न तो होली और न ही छठ महापर्व का आयोजन हो रहा है. इस बार भी लालू परिवार में राबड़ी देवी के छठ पूजा करने की संभावना नहीं है.
छठ महापर्व की शुरुआत आज से नहाए खाए से शुरू हो रहा है. शनिवार को खरना पूजा होगा. फिर 19 को शाम के समय सूरज डूबते समय पहली अर्घ्य और 20 को सुबह में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा.