बिहार में यादव वोट बैंक को लेकर बिहार अब युद्ध का मैदान बन गया है जिसमें बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने है. दोनों पार्टियों के बीच बयानी जंग जारी है. बीजेपी की ओर से यदुवंशी सम्मेलन के आयोजन के बाद लालू यादव केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर जमकर बरसे थे. नित्यानंद राय भी इसका पलटवार किया था. तो वहीं अब तेजस्वी यादव बयान समने आया है.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि करने दीजिए किसी को थोड़ी रोक है. यह लोकतंत्र है, जिसको जो मर्जी है करे. वहीं, कोलकाता जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर जब मीडिया ने लालू यादव से पूछना चाहा कि नित्यानंद राय ने उन्हें चैलेंज दिया है. इस पर तेजस्वी ने उन्हें बोलने से रोक दिया और लालू यादव को लेकर आगे बढ़ गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि इसमें कुछ नहीं रखा है, रहने दीजिए. ऐसा लगता है तेजस्वी यादव इस बात को ज्यादा तूल देना नहीं चाहते है.
आपको बता दें कि आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लालू यादव के साथ कोलकाता जा रहे थे. इसी दौरान मीडिया ने उन्हें घेर लिया.
दरअसल, बीते मंगलवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी द्वारा यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन किया था. जिसमें 21000 से ज्यादा यादवों के बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की बात कही गई थी. इस पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर जोरदार हमला बोला और कहा कि अगर मेरा तेज प्रताप चुनाव में आपके खिलाफ खड़ा हुआ तो आपकी जमानत जब्त हो जाएगी.’ इसी के जवाब में नित्यानंद राय ने लालू यादव की बात पर पलटवार करते हुए उन्हें चैलेंज किया कि वो अपने परिवार के सदस्यों को उजियारपुर से चुनावी मैदान में उतारें और जीत कर दिखाएं.