छठ महापर्व का खास कर की बिहार में बहुत महत्त्व है. वहीं अपने घर यानी बिहार जाने वाले लोगों की भारी संख्या दिल्ली में मौजूद है. ऐसे में घर लौटने वालों की भारी तादाद को देखते हुए भारतीय रेल 16 नवंबर से दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा.यह ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा और नई दिल्ली से पूर्णिया रूट के लिए चलागी. इनमें से एक ट्रेन पूरी तरह रिजर्व कैटेगरी के हैं, जबकि दूसरी रिजर्व और इकोनॉमी क्लास के लिए है.
Tags: NULL