विश्व कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. अब वह वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में विराट ने महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन खुद इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े में मौजूद रहे. कोहली ने उनके सामने उनके घर में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सचिन ने 452 वनडे पारियों में 49 शतक लगाए थे. वहीं, कोहली ने 279वीं पारी में 50 शतक लगा दिए हैं. कोहली ने 113 गेंद में 117 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने नौ चौके और दो छक्के लगाए. कोहली को साउदी ने कॉन्वे के हाथों कैच कराया.
विराट ने किसी एक विश्व कप में सबसे ज्यादा 50+ के स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. यह उनका इस विश्व कप में आठवां 50+ का स्कोर है. इससे पहले सचिन ने 2003 विश्व कप में और शाकिब अल हसन ने 2019 में सात-सात बार 50+ का स्कोर बनाया था.