साल 2023 में लगातार भारतीय खिलाड़ियों ने देश को गर्व का अनुभव कराया है. फिर चाहे वो एशियन गेम्स हो या राष्ट्रिय खेल सभी जगह भरत के जावाज खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से देश के हर व्यक्ति को अपने भारतीय होने पर गर्व कराया है. सरकार भी इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित कर रही है. इसी बीच बिहार सरकार ने भी खिलाड़ियों को प्रत्साहित करने के लिए योजना बनाई है.
बिहार सरकार चाहती है कि यहां के खिलाड़ी भी विश्व स्तर पर अपना और राज्य का नाम रोशन करे. तभी सरकार योजना भी चला रही है ताकि खेल के प्रति लोगों का रुझान बढ़े. इस योजना का नाम है ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’.
इसी वर्ष फरवरी महीने में सरकार ने इसकी घोषणा की थी. बकायदा कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर मुहर भी लगी. अब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा (एसडीएम), बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) या समकक्ष में सीधे नौकरी दी जा रही है.
तो अगर आप खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो नौकरी की मत सोचिए क्योंकि अगर आप खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मेडल जीत कर लाते है तो आपको बिहार सरकार नौकरी देगी . मतलब एक ओर अच्छा खेलने पर धन की बरसात होगी तो वहीं दूसरी ओर सरकार भी आपकी जिंदगी बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में बच्चों से लेकर युवाओं तक को इसमें आगे आना चाहिए.