बिहार के जमुई में बालू माफिया द्वारा एक दारोगा को ट्रेक्टर से कुचल कर मार दिया गया. बालू माफिया की इस करतूत पर जब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो काफी चौंकाने वाला था.
मीडियाकर्मियों ने पूछा कि जमुई में एक दारोगा को बालू माफिया ने ट्रैक्टर के नीचे कुचलकर मार डाला है. तो उन्होंने घटना से ही अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है. वो इस विषय पर जिला प्रशासन से पता करेंगे.
गौरतलब है कि बिहार के जमुई में गरही इलाके में एसआई प्रभात रंजन को बालू माफिया ट्रैक्टर से कुचलकर भाग निकले थे. वहीं एक होमगार्ड के जवान राजेश कुमार भी बालू माफिया के हमले में घायल हैं. उनको शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. ये खबर आज दिन भर सुर्खियों में है. लेकिन तेजस्वी यादव को इस ममाले में कुछ भी पता नहीं है. अब देखना ये है कि विपक्ष तेजस्वी के इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देता है.
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव छठ पर्व के लिए पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे. गंगाघाट पर ही मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछा जिसके जवाब ने सभी को चौंका दिया.