बिहार के जमुई में अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए दारोगा की हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने विवादित बयान दिया है. शिक्षा मंत्री ने इसे आम घटना बताया है.
बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटना होती रहती है. शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश का भी हवाला दिया. कहा कि ऐसी घटना सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी हो रही है. प्रो. चंद्रशेखर पटना से सीतामढ़ी जा रहे थे. तेजस्वी यादव चौक पर कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान मीडिया ने जब जमुई घटना पर सवाल किया तो उन्होंने इसे आम घटना बताया.
दरअसल जमुई में मंगलवार की सुबह अवैध बालू खनन के खिलाफ दारोगा प्रभात रंजन छापेमारी करने गए थे. दारोगा ने एक बालू से लदे ट्रैक्टर को रोकने का इशारा किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक ने पुलिस वाहन को ही टक्कर मारा और वहां से फरार हो गया. वाहन में सवार दारोगा प्रभात रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक जवान घायल है, जिसका इलाज किया जा रहा है. पुलिस आरोपी चालक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.