बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सलाह देते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है. मांझी ने मौन व्रत पर जाने से पहले नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती है. आज के दिन राहुल गांधी को भूलकर भी नीतीश से मुलाकात नहीं करनी चाहिए. नहीं तो वह (नीतीश) नेहरूजी की जगह राहुल गांधी की ही जयंती मनाने लगेंगे. स्व.महावीर चौधरी पुण्यतिथि वाला कांड याद ही होगा?.’
आपको बता दें जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर यूं ही तंज नहीं कसा है. इससे पहले नीतीश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें नीतीश अशोक चौधरी के पिता की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश ने मंत्री के पिता की तस्वीर पर फूल चढ़ाने की जगह मंत्री अशोक चौधरी के ऊपर ही फूल बरसा दिए थे. इस घटनाक्रम के बाद बीजेपी ने नीतीश पर जमकर निशाना साधा था.
बता दें कि नीतीश कुमार के बर्ताव के विरोध में जीतन राम मांझी आज बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठने वाले हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने पर चर्चा हुई थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जिसके बाद दोनों के बीच बयानी जंग शुरू हो गई थी. बीजेपी ने भी नीतीश के बयान पर जमकर निशाना साधा था.
दरअसल जीतन राम मांझी ने विधानसभा में कहा था कि हम नहीं मानते कि बिहार की जातिगत जनगणना सही हुई है. अगर आंकड़े गलत हैं तो सही लोगों तक लाभ नहीं पहुंचेगा. मांझी के इस बयान पर ही नीतीश भड़क गए थे. उन्होंने कहा था,’इस आदमी (मांझी) को कोई आइडिया है. इसको हमने मुख्यमंत्री बना दिया था. दो महीने के अंदर ही मेरी पार्टी के लोग कहने लगे इसको हटाइए. ये गड़बड़ है. फिर हम मुख्यमंत्री बने थे. कहता रहता है, ये मुख्यमंत्री था… ये क्या मुख्यमंत्री था. ये मेरी मूर्खता से सीएम बना.’
नीतीश ने आगे कहा था कि ये (मांझी) गवर्नर बनना चाहता है. इसके बाद सीएम ने बीजेपी के विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा था- इसको राज्यपाल बना दीजिए. मामला बिगड़ता देख सत्तापक्ष की तरफ से कुछ विधायक और तेजस्वी यादव ने नीतीश को संभाला था. बाद में विजय कुमार चौधरी ने नीतीश को रोका था.