रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में जमीन लिखवाने के मामले में ‘एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है.
सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार से समझौता कर नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम को कब तक बचा पाएँगे? ये वही अमित कात्याल (एके) हैं जिन्होंने राबड़ी देवी की सरकार के समय बिहटा में शराब की फैक्ट्री लगायी थी और बदले में अपनी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के सारे शेयर मात्र 1 लाख रुपये में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को बेच दिये थे.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू-तेजस्वी परिवार पर फिदा अमित कात्याल के दिल्ली-पटना के परिसरों पर ईडी ने मार्च 2023 में छापा मारा था, जिससे अवैध लेन-देन और धन-शोधन संबंधी प्रमाण मिले थे. यूपीए-1के दौरान लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. उस समय रेलवे में बिहार के जिन लोगों को ग्रुप-डी की नौकरी मिली, उन्होंने अपनी-अपनी जमीनें ‘एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम ट्रांसफर कर दीं, जिसके मालिक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि सत्ता के दुरुपयोग और आर्थिक भ्रष्टाचार के इतने गंभीर मामले में जब केंद्रीय जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव से बिंदुवार जवाब मांगना चाहिए.