दिवाली बितते ही बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो चुकी है. चारों तरफ छठ के गाने भी बजने शुरू हो गए हैं. इसी दौरान लोगों के लिए भोजपुरी में एक से बढ़कर एक छठ गीत भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक और छठ गीत रिलीज किया गया है, जो देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत है. इस गाने को प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है जिसमें माही श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. वहीं वो ट्रेडिशनल लुक में सबका मन मोह रही हैं.
इस छठ गीत में फौजी पति के किरदार को एक्टर आकाश यादव ने निभाया है. गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि बड़ी श्रद्धा भक्ति से छठ माता की पूजा की तैयारी माही श्रीवास्तव अपने पति के साथ कर रही हैं. तभी माही के पति को सीमा पर वापस ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए कॉल आता है. जिसके बाद वो बॉर्डर पर देश की रक्षा करने के लिए निकल जाते हैं.
माही श्रीवास्तव अकेले ही छठ पूजा करती है और छठ माता से प्रार्थना करते हुए कहती हैं कि ‘भाखत तानी भरs सइयां घरे जहिया आईब, आंगना में अपना तs कोसिया भराईब, कि कतही झुकस न सूरज माई देदेब अपना तेजि, हमरा पियवा के सिमवा पे राखब सहेजि.’ यह छठ पूजा का देश भक्ति से भरपूर गीत सभी का मन मोह रहा है. वहीं इस गीत वीडियों दर्शकों के दिल को छू लेने वाला है.