बिहार की राजधानी पटना में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. दिवाली की देर रात पूरा शहर पटाखों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इसका असर यह हुआ की पटना की हवा और ज्यादा प्रदूषित हो गई. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा गांधी मैदान क्षेत्र में एक्यूआई 494 तक जा पहुंचा.
वहीं बात दीघा आशियाना रोड की करें तो यहां का एक्यूआई 480, राजा बाजार क्षेत्र में 486 और दानापुर क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स 425 तक जा पहुंचा. बता दें राजधानी पटना में पिछले चार दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. पिछले दिन राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 को भी पार कर गया था और आज भी कमोंबेश स्थिति वही है. राजधानी पटना के विभिन्न क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार उछाल देखा जा रहा है.
हालांकि राजधानी पटना में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड की ओर से कई उपाय किये जा रहे हैं, लेकिन ये सभी उपाय नाकाफी नजर आ रहे हैं. इस बार राजधानी पटना में पटाखा छोड़ने पर रोक लगाई गई थी. इसके बावजूद राजधानी पटना में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और इसका असर हवा पर दिखने को मिला है.
आपको बता दें कि अगर AQI 50 से नीचे है तो हवा सबसे अच्छी होती है. 50 से 100 के बीच इसे संतोषजनक माना जाता है और अगर यह 100 से ऊपर चला जाए तो इसे प्रदूषित माना जाता है. 100-200 के बीच AQI को संतुलित, 200-300 के बीच खराब, 300-400 के बीच बहुत खराब और 400 से ऊपर खतरनाक माना जाता है. ऐसे में बिहार के AQI का ये आंकड़ा काफी ज्यादा नुकसानदेह और चिंताजनक है.