जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हो गया. पटाखों से पेट्रोल-डीजल की एक दुकान में आग लगी और भीषण आग ने 5 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया. जिसमें 8 दमकलकर्मी, 3 पत्रकार समेत एक दर्जन लोग झुलस गए हैं. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसमें प्राथमिक उपचार के बाद 3 लोगों को रेफर कर दिया गया है.
घटना सीवान जिला के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के थाना के पास मार्केट की है. मिली जानकारी के अनुसार एमएच हसनपुरा थाना के ठीक सामने तारकेश्वर ठाकुर की बाइक रिपेयरिंग की दुकान है, जिसमें वे पेट्रोल डीजल भी बेचने का काम करते हैं. दिवाली के दिन तारकेश्वर ठाकुर अपनी दुकान में दिए जला रहे थे. जिसमें से एक दिया गिरा और उसने धीरे धीरे आग पकड़ ली. इसके बाद लोगों की भीड़ आग बुझाने में जुट गई. दमकल की गाड़ी भी आग बुझाने के लिए पहुंच गई. इस बीच ड्रम में रखे पेट्रोल में भी आग पकड़ लिया जिसके बाद ब्लास्ट हुआ और इस ब्लास्ट में पत्रकार, दमकल कर्मी समेत दर्जनों लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार करीब 8 दमकल कर्मी, 3 पत्रकार समेत एक दर्जन लोग भीषण आग में झुलस गए. इसके बाद सभी को सीवान सदर अस्पताल में लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.
वहीं, इस घटना में हसनपुरा निवासी स्थानीय पत्रकार अभिमन्यु कुमार अग्रवाल और वसीम आलम गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि अभिमन्यु और वसीम आग की खबर को कवरेज करने गए हुए थे, जहां आग ने भयानक रूप ले लिया जिसमें ये दोनो पत्रकार भी झुलस गए. वहीं, अभिमन्यु का इलाज सीवान के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है तो वसीम को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.