हर राजनीतिक मुद्दे पर गाने के अंदाज में अपनी टिप्पड़ी देने वाली बिहार और यूपी की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर अपनी राय पेश की है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन उनके समर्थक आज भी उनकी बातों को सही ठहराने में लगे हैं, जो सही नहीं है. फैक्चुअल सत्य की आड़ में अमर्यादित भाषा को सही ठहराना जायज नहीं है.
नेहा सिंह राठौर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो कह रही हैं कि नीतीश कुमार ने सदन में जो भी बोला वो कहीं से भी सही नहीं है. जो भाषा विधानसभा में बोली गई है, उसे एक सभ्य सामाज कभी स्वीकार नहीं कर सकता. आप फैक्चुअली सही हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप को वीटो पावर मिल गया है. आपको भाषा की मर्यादा भी बनाए रखनी चाहिए. नीतीश कुमार के समर्थकों को समझना होगा कि गलत को गलत कहना ही सही है.
दरअसल बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में सीएम नीतीश कुमार जातीय सर्वे रिपोर्ट पर बोल रहे थे. इसी बीच जंसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए उन्होंने सेक्स ऐजुक्शन को समझाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिसकी उम्मीद किसी एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से नहीं की जा सकती थी. ऐसे में नीतीश सबकी आलोचना का शिकार हो गए.