दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी सासंद संजय सिंह को कोर्ट से झटका मिला है. कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 24 नवंबर तक बढ़ा दी है. साथ ही राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज एम के नागपाल ने संजय सिंह को मजीठिया मामले में निकले प्रोडक्शन वारंट में पेशी के लिए ट्रेन द्वारा अमृतसर ले जाने के लिए 18 नवंबर की इजाजत दी.
वहीं संजय सिंह का भी अस ममाले पर बयान सामने आया है उन्होंने कोर्ट से निकलते वक्त कहा कि केजरीवाल को फंसाने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, ये लोग केजरीवाल के साथ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं.
दरअसल हालही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया था. हालांकि उन्होंने पत्र लिखकर आपत्ति जताई और केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.
बता दें आप सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले 27 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 नवंबर तक संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी. सबसे पहले संजय सिंह को 5 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था, जहां कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी रिमांड में भेजा था. इसके बाद 10 अक्टूबर की पेशी में उनकी रिमांड 3 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई थी. 13 अक्टूबर को कोर्ट ने संजय सिंह को 27 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था. आपको बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी ईडी और सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है. इस समय सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं.