बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र में आपत्तिजनक बयान देने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने माफी मांग ली, लेकिन भाजपा लगातार इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. बयान के दिनों से लगातार बीजेपी इसको लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. गुरुवार को सदन में नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी में बयानी जंग के बाद विपक्ष शुक्रवार को धरने पर बैठ गए हैं. दूसरी ओर सत्ताधारी दल के नेता भी प्रधानमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस बीच बीजेपी विधायक भागीरथी देवी सीएम नीतीश कुमार पर भड़की गई. भागीरथी देवी ने मी़डिया से बातचीत के दौरान कहा कि वे लोग सीएम नीतीश कुमार को छोड़ने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बयान देकर सीएम अपना इज्जत खराब कर लिए. उन्हीं का इज्जत बचाने के लिए सत्ताधारी दल प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को अंट शंट वाला आदमी बताया. ठेठ भाषा में कहा कि ‘इहां इज्जत बचाने से क्या होगा, क्षेत्र में जाके इज्जत बचाएं’.
बता दें पांच दिवसीय बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहा. पहले दिन ही जातीय जनगणना रिपोर्ट पेश करने की मांग को लेकर हंगामा होने लगा था. दूसरे दिन जातीय सर्वे रिपोर्ट पेश की गई, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर हंगामा होने लगा. तीसरे दिन हंगामों के बीच बिहार सरकार की ओर से आरक्षण बढ़ाया गया. चौथे दिन सत्र शुरू ही हुआ था कि जीतन राम मांझी और सीएम नीतीश कुमार के बीच बयानी जंग होने लगी, जिस कारण सदन स्थगित करना पड़ा. शुक्रवार को आखिरी दिन दोनों दल के विधायक धरना पर बैठ गए हैं.