बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. सीएम नीतीश के विवादित बयान के बाद बिहार विधानसभा युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया है. महागठबंधन और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन आमने-सामने हैं. सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दोनों गठबंधन की ओर से हंगामा किया गया. बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफा की मांग की है. इस बीच बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने नीतीश कुमार की अलोचना करते उन्हें माफी मांगने को कहा है.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के अंदर अमर्यादित टिप्पणी की थी. ऐसे में विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले भाजपा सदस्यों ने हंगामा कर दिया और धरने पर बैठ गए. एक तरफ अध्यक्ष के कक्ष के बाहर बीजेपी सदस्य धरने पर बैठ गये और जमकर शोर-शराबा किया. तो दूसरी तरफ महागठबंधन नेता भी लगातार नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा कर रहे थे.
इसके बाद पूरा विधानसभा परिसर रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. इस बीच बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि विधानसभा के इतिहास में ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी, जब इतने सीनियर विधायक को तुम करके संबोधित किया गया हो. जीतन राम मांझी आठ बार के विधायक हैं और उनकी उम्र भी नीतीश कुमार से 5 साल ज्यादा है.
लेकिन उन्होंने सीमा रेखा का उल्लंघन किया और उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जो एक दलित का अपमान है. बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने कहा कि ”मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. अब उनके जैसे व्यक्ति का पद पर बने रहना सही नहीं है. मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का हक नहीं है.”