आज धनतेरस का पर्व है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवादियों को शुभकामनाएं दी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना करने का विधान होता है. इसी के साथ धनतेरस के दिन नई वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. इस पर्व पर लोग सोना, चांदी, झाडू, बर्तन जैसी चीजें भी खरीदना पसंद करते हैं.
धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, “देश के मेरे सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे.”
Tags: NULL