बिहार के पटना में पुलिस और पिछले एक महीने से प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच झड़प हो गई है. आरजेडी ऑफिस के बाहर हंगामा कर रहीं सेविका और सहायिकाओं को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटर कैनन की बौछार की. उसके बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई. बता दें कि इससे पहले 7 नवंबर को बिहार विधानसभा के घेराव के दौरान भी ऐसी ही स्थिति पैदा हो गई थी.
आपको बता दें कि आज राजद कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाया जाना था और इसकी तैयारी राजद कार्यालय में की गई थी. लेकिन सैकड़ों की संख्या में पहुंचीं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जमकर वहां प्रदर्शन किया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं लाठीचार्ज कर दिया.
पुलिस ने सेविका और सहायिकाओं को हटाने की कोशिश की लेकिन वो कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. इसके बाद पुलिस ने वहां वाटर कैनन के द्वारा प्रदर्शनकारियों को किसी तरह से हटाया है.
आपको बता दें आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का प्रदर्शन पिछले एक महीने से जारी है. तेजस्वी यादव के खिलाफ उनमें नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं 10 नवंबर तक उनके प्रदर्शन करने की योजना है. 7 नवंबर को विधानसभा घेराव के दौरान भी उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन इतनी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के आ जाने से शहर की हालत ठप हो गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल को समाप्त कराने के लिए प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है.