दिवाली से 2 दिन पहले ही ब्रिटेन का डाउनिंग स्ट्रीट या प्रधानमंत्री आवास दीये की रोशनी से जगमग हो उठा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अपने आवास पर शानदार दिवाली का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय परंपरा के अनुसार दीए जलाए. दिवाली के लिए मनाए गए जश्न के दौरान तमाम संख्या में हिंदू परिवार भी मौजूद रहे. बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और वह हिंदू हैं. कई बार ब्रिटेन के पीएम सुनक कह चुके हैं कि उन्हें अपने हिंदू होने पर गर्व है और वह सभी भारतीय त्यौहार को मनाते हैं. इस बार उन्होंने दिवाली मनाई है.
यूके के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति द्वारा दीये जलाने की तस्वीरें यूके प्राइम मिनिस्टर के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर की गई हैं. तस्वीर में यूके के पीएम और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति दीये जलाते दिख रहे हैं, और दोनों दिवाली मनाने आए लोगों से घिरे हुए हैं . एक्स पर लिखे पोस्ट में कहा गया कि आज रात प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अंधकार पर प्रकाश के विजय के उत्सव दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदायों के मेहमानों का स्वागत किया. इस सप्ताहांत से यूके और दुनिया भर में मना रहे सभी लोगों के लिए शुभ दिवाली.
बता दें कि दिवाली रोशनी का महापर्व है, जो हिंदुओं का त्योहार है. भारत में दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को है. मगर इससे एक हफ्ते पहले ही देश-दुनिया में दिवाली का उत्सव शुरू हो जाता है. यह करीब 10 दिनों तक चलता है. लोग मिट्टी के दीये, झालरें, मोमबत्तियों और रंग-बिरंगी लाइटों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों को रोशनी से भर देते हैं. तो वहीं ब्रिटेन के प्रधान मंत्री कार्यालय की ओर से यूके और दुनिया भर में सभी को शुभ दिवाली की शुभकामनाएं भी दी गई हैं.