बिहार की राजधानी पटना में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविकाएं सीएम नीतीश कुमार के सदन में दिए गए महिलाओं पर फूहड़ बयान से भड़क गई. बुधवार को भी आंगनबाड़ी कर्मियों ने डाकबंगला चौराहे को जाम कर दिया. बता दें कि मंगलवार को भी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने 8 घंटे प्रदर्शन किया था. वहीं आज भी सुबह से ही पूरे डाक बंगला चौराहे पर लगातार सैकड़ों की संख्या में महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.
प्रदर्शनकारी सेविका और सहायिकाओं का कहना है कि जब तक सरकार हम लोगों की बातों को नहीं मानती है. तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं नीतीश कुमार विवादित बयान को लेकर भी महिलाओं ने नाराजगी जताई है. आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि जब तक पांच सूत्री मांग सरकार नहीं मानती है तब तक सड़क से लेकर सदन तक हंगामा जारी रहेगा.
धरना पर बैठी सेविकाओं और सहायिकाओं में काफी आक्रोश देखा गया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने साफ कहा कि हमलोग सिर कटा सकते हैं, लेकिन झुका नहीं सकते हैं. इसलिए नीतीश कुमार को कुर्सी से उतार कर ही दम लेंगे. क्योंकि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है, तब तक धरना से नहीं उठेंगे. इस मुख्यमंत्री ने बिहार की महिलाओं को शर्मसार किया है. यह निकम्मी सरकार है. जब समान काम समान वेतन की बात आ रही है तो सरकार सुनने का नाम नहीं ले रही है.
बता दें आंगनबाड़ी सेविकाओं की मांग है कि उनका मासिक वेतन बढ़कर ₹25000 किया जाए और आंगनबाड़ी सहायिका का ₹18000 किया जाए.