बीजेपी लगातार नीतीश कुमार के विवादित बयान पर हमलावर है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी नीतीश पर तंज कसा है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को अब इलाज की जरूरत हो गई है.
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद कहा कि नीतीश कुमार गंभीर नेता थे. लेकिन गंभीर नेता के बयान अश्लील शब्दों में दिखे यह कहीं से भी स्वीकार नहीं है. मैंने कभी उन पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है. पर आज मुझे लगता है कि उनको लेकर जो अफवाहें हैं वह सही है.चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के नीतीश कुमार का समर्थन करने वाली बात पर कहा कि उन्होंने गलत समर्थन किया है. सेक्स एजुकेशन आप स्कूल कॉलेज में जाकर कीजिए. लेकिन विधानसभा में इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना पूरी तरह से गलत है.
शब्दों के इस्तेमाल कर जिस भाषा का उन्होंने (नीतीश कुमार) इस्तेमाल किया है, अपने परिवार के साथ बैठकर नहीं सुना जा सकता हैं. मैं अपनी मां के साथ उनके बयान को बैठकर नहीं सुन सकता. राजनीतिक परिवार से आता हूं, चर्चाएं होती हैं लेकिन, ऐसी बात थी कि मैं अपने घर परिवार में इसकी चर्चा तक नहीं कर सका. सेक्स एजुकेशन की आड़ में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो बहुत शब्दावली हैं जिसका इस्तेमाल करेंगे. जिसका कहीं से भी इस्तेमाल उचित नहीं है.
चिराग पासवान ने आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े किए हैं. हालांकि वो इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखें. चिराग पासवान ने आरक्षण का स्वागत करते हुए इसके दायरे को बढ़ाना चाहिए. लेकिन, सरकार को इतना मजबूत रहना चाहिए कि कल को जाकर यह प्रस्ताव किसी तरीके के लीगल टेक्निकल में ना उलझे. हम लोगों ने देखा है कि कई राज्य सरकारों ने इस प्रस्ताव को अपने यहां से पास तो किया है लेकिन, सुप्रीम कोर्ट जाते-जाते यह मामला टेक्निकल इश्यू में रुक जाता है. यदि राज्य सरकार टेक्निकल साउंड होकर इसमें आगे बढ़ती है तो बेहतर है.