बेटे तेजस्वी के बाद अब बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया है. राबड़ी देवी ने कहा कि गलती से सीएम के मुंह से निकल गया था. विवाद के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. इस दौरान राबड़ी देवी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष का काम ही हंगामा करना होता है.
राबड़ी देवी ने कहा कि “नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है. अब विपक्ष को सदन शांतिपूर्ण तरीके से चलने देना चाहिए. नीतीश कुमार को बयान देने के बाद पछतावा हुआ और उन्होंने माफी मांग ली.” इससे पहले इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया था. हालांकि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के बयान के अलग-अलग मायने हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश के बयान पर कहा था कि वो सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे. वहीं राबड़ी ने सीधे तौर पर नीतीश की गलती मान ली है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि किसी को ठेस पहुंची हो ते मैं क्षमा चाहता हूं. बीजेपी विधायकों के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों में माफी मांग ली है. विधानसभा में सीएम ने कहा कि मैं अपनी बात के लिए खुद शर्म महसूस करता हूं. अब इस बयान को तूल नहीं देना चाहिए. लोगों को समझना चाहिए कि इंसान से गलती होती है.
वहीं नीतीश कुमार के माफी मांगने के बावजूद बीजेपी का हंगामा जारी है और नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. बीजेपी ने नीतीश से इस्तीफा देने की भी मांग की है.