सीएम नीतीश कुमार के विधान सभा में दिए आपत्तिजनक बयान के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मेडिकल जांच करने की जरूरत है. जिस तरह से सीएम कोई बात बोलते हैं और उसके 12 घंटा के बाद उन्हें याद आता है कि उन्होंने यह बात सदन में कहा है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सीएम फिट नहीं है और यही कारण है कि वह तरह-तरह के बयान देते हैं और बाद में अपने बयान पर खेद भी प्रकट करते हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम का मेडिकल जांच हो और उनका इलाज करवाना जरूरी है क्योंकि जिस तरह का बयान वह सदन के अंदर दे देते हैं और बाद में उसको लेकर माफी मांगते हैं इससे स्पष्ट हो रहा है कि वो मेडिकल रूप से फिट नहीं है. वहीं बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाने वाले बयान को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा इसमें आगे रहती है. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने 68 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है. वहीं महाराष्ट्र में देखे तो 79 प्रतिशत तक आरक्षण की सीमा उन लोगों ने बढ़ाई है.
आगे उन्होंने कहा कि बिहार में अगर आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी तो वो उसका साथ देने का काम करेंगे. उन लोगों ने सदन में कह दिया था कि आरक्षण की सीमा बढ़नी चाहिए और बीजेपी की ही यह मांग थी. यह लोग कुछ भी कर ले लेकिन भारतीय जनता पार्टी हमेशा आरक्षण के मुद्दे पर सभी पार्टियों का साथ देने का काम करती है. बीजेपी खुद ऐसी पार्टी है जो आरक्षण देकर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को आगे करने का काम करती रही है और कई राज्य इसका उदाहरण भी हैं.