बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘गंदी बात’ वाले अपने बयान पर बुरे फंसते नजर आ रहे हैं. हालांकि अपने बयान पर उन्होंने माफी मांग ली है लेकिन इसके बाद भी बवाल थमाता नहीं दिख रहा है. इधर, अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में नोटिस थमा दिया है. आयोग ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ उनकी अपमानजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई करने और विधानसभा रिकॉर्ड से उनकी टिप्पणियों को हटाने का आग्रह किया है.
7 नवंबर को सदन के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपना पक्ष रख रहे थे. इसी दौरान उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया. सीएम ने कहा था कि शादी के बाद रात को क्या क्या होता है? सीएम के इसी बयान के बाद से बवाल छिड़ गया और राष्ट्रीय महिला आयोग ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में नोटिस भेज दिया. वहीं विपक्ष भी विरोध जता रहे हैं ओर पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं.