मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा के शातकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कुछ ऐसा बोल गए एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष की राजनीतिक पार्टियों समेत आम जनता तक उनके भाषण का विरोध हो रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी चैबे का गुस्सा फूटा है.
सीएम नीतीश के इस बयान को अश्विनी चौबे ने विवेकशून्य बताया और कहा कि जब ‘नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जाता है’. नीतीश की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है. उन्होंने पूरी मातृशक्ति का अनादर किया है. उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
बता दें जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम नीतीश का कोई पहला बयान नहीं है. इसके पहले भी उन्होंने एक जनसभा में इस तरह का विवादित बयान दिया था. उस बयान पर भी बिहार में जोरदार हंगामा हुआ था. लेकिन पिछला वाला बयान इस बयान से ज्यादा ठीक ढंग से कहा गया था. लेकिन जिस तरीके से सीएम नीतीश सदन में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बोलते आउट ऑफ कंट्रोल हो गए उसने जरूर विवाद को जन्म दे दिया है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सदन में बोलते हुए कहा था, “जब शादी होती है तो पुरूष रोज रात में.. उसी में बच्चा पैदा हो जाता है. लेकिन जब लड़की पढ़ी होगी तब कहेगी…”