आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. विपक्ष कानून-व्यवस्था, शिक्षक भर्ती, जातीय गणना समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. वहीं सत्र में शामिल होने आए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है.
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने तेजस्वी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर लोगों के बीच तलवार बांटने का आरोप लगाया था. बीजेपी विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति की नहीं, जमात की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि लाठी में तेल कौन लोग पिलाते थे, ये जगजाहिर है. इसलिए लाठी रैली करने वाले लोग कम से कम हमें उपदेश ना दें. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने सावल पूछा कि हम अगर हिंदू-मुस्लिम करते हैं तो उनसे पूछना चाहते हैं कि हमास पर आरजेडी और जेडीयू की क्या राय है? .
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. सरकार तुष्टिकरण की नीति पर चल रही है. बिहार में धर्मांतरण भी चल रहा है. सरकारी दफ्तर में बिना रिश्वत का कोई काम नहीं होता है. बचौल ने कहा कि बिहार में अब कब्रिस्तान के नाम पर जमीनों की घेराबंदी हो रही है. गरीबों को जमीन नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार जानबूझकर लैंड जिहाद करवा रही है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. इसके खिलाफ हमलोग सदन में आवाज उठाएंगे.