आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार 5 नवंबर को कोलकाता के ईडेन गार्डन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एक तरफा जीत दर्ज की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली के शतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर पूरी साउथ अफ्रीका की टीम को सिर्फ 83 रन पर बूरी तरह ढेर कर 243 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम किया.
भारतीय टीम ने इस मैच में शानदार शुरुआत की. रोहित ने 40 जबकि गिल ने 23 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने 77 रन की शानदार पारी खेली. वहीं, विराट कोहली अपने जन्मदिन के मौके पर शतक मारा. उन्होंने वनडे में 49वां शतक ठोककर महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. भारत ने इन पारियों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 327 रन का विशाल लक्ष्य दिया था.
दक्षिण अफ्रीका ने 7 में से 6 मैच जीते हैं जबकि भारत ने अपने सातों मैच जीते हैं. इससे पहले विश्व कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 428, 311, 399, 382 और 357 रन बनाए हैं. यानी 5 बार 300 प्लस का आंकड़ा पार किया और हर बार अफ्रीकी टीम ने 100 रन से अधिक से जीत दर्ज की. यानी उसकी गेंदबाजी भी अच्छी है. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के पास सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि वो इस विश्व कप में चौके-छक्कों की बरसात करे. और इसमें वो बहुत शानदार तरीके से सफल भी हुए.विराठ ने अपने शानदार शतक लगा कर और जडेजा ने 5 विकेट लेकर सउथ अफ्रिका जैसी मजबूत टीम को बड़ी ही आसानी से बुरी तरह हरा दिया.