बिहार में हुई जातिगत जनगणना पर सियासत अब भी जारी है. रविवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जातिगत जनगणना में गड़बड़ी की बात कही और नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने राज्य सरकार पर लालू प्रसाद यादव के दबाव में झुकने और तुष्टिकरण का आरोप लगाया है. हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह के इन दावों पर अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बिहार के जातीय सर्वे के आंकड़े गलत है तो केंद्र सरकार पूरे देश और सभी राज्यों में जातीय गणना करा अपने आंकड़े जारी क्यों नहीं करती? उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी शासित राज्यों में बीजेपी जातिगत गणना क्यों नहीं कराती?
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और जातिगत जनगणना में जानबूझकर मुस्लिमों और यादवों की आबादी को बढ़ाकर दिखाने का आरोप लगाया. रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार अपने सहयोगी लालू प्रसाद के दबाव में झुक गए. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल मुख्य रूप से मुस्लिम मतदाताओं पर भरोसा रखती है.