बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने के लिए अरवल पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान पांच बार बत्ती गुल हो गई, वह भी तब जब मंत्री तेज प्रताप यादव लोगों को संबोधित कर रहे थे. नव चयनित शिक्षकों के बीच मंत्री तेज प्रताप को टॉर्च की रोशनी में ही अपना भाषण देना पड़ा. हालांकि बार-बार बत्ती गुल होने के बावजूद तेज प्रताप यादव महागठबंधन सरकार की तारीफ करते रहे. उन्होंने कहा कि शिक्षक बहाली बहनों को राखी का गिफ्ट है.
शिक्षकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण करने लिए इंडोर स्टेडियम को अरवल जिला प्रशासन द्वारा चुना गया था. कार्यक्रम के शुरूआत से ही बिजली कटने लगी. इससे मंत्री काफी नाराज दिखे लेकिन मौजूद शिक्षकों और जिला प्रशासन ने पदाधिकारी द्वारा तुरंत अपने मोबाइल के टॉर्च ऑन किया और फिर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भाषण दिया. इस दैरान उन्होंने उन्होंने कहा कि बार बार लाइट जा रही हैं. इसमें आपलोग की गलती नही हैं. यह विरोधियों की चाल है.
बता दें कि मंत्री और अरवल के प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव ने बिहार समेत कई अन्य राज्य से आए 943 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र वितरण के लिए इंडोर स्टेडियम में कुल 9 काउंटर बनाए गए थे.