पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस गश्ती दल के पास बम विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से यह जानकारी दी है.
डॉन ने पुलिस अधिकारी मोहम्मद अदनान के हवाले से बताया कि यह धमाका डेरा इस्माइल खान शहर में पुलिस गश्ती दल के करीब हुआ है. हालांकि, इस धमाके में हताहत होने वालों में पुलिसकर्मी शामिल हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं, बचाव अधिकारी ऐजाज महमूद ने कहा कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं.
बता दें कि पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान की सरकार के साथ तहरीक-ए-तालिबान का संघर्ष विराम समाप्त हो गया था. हालांकि, संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद से ही पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में तेजी से बढ़तरी दर्ज की गई है. देश में सबसे अधिक बढ़ोतरी खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में देखी गई है.
31 अक्टूबर को डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस शिविर पर अज्ञात ने गोलीबारी की थी, इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. उसी दिन दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक आईईडी विस्फोट भी हुआ था, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी.