केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में अश्विनी कुमार चौबे ने पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं की तुलना असुर से की. उन्होंने कहा कि, इस मानसिकता के लोग कभी भी एक मंच पर नहीं आ सकते हैं. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आएगी इनका दर्द भी बढ़ता जाएगा. एक दिन कोई बंगाल की खाड़ी में, तो कोई नेपाल की तराई में जाकर समाहित हो जाएगा.
आपको बता दें कि पटना के मिलर स्कूल मैदान में गुरुवार को सीपीई की भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली थी. इस रैली में सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन में कोई रुचि नहीं है. उनका फोकस 5 राज्यों में हो रहे चुनावों पर है. उसी में वो व्यस्त चल रहे हैं. नीतीश के इस बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई. भाजपा नेताओं ने इंडिया गंठबंधन को आड़े हाथों ले लिया. वहीं अश्निनी चौबे ने इनकी तुलना असुर से कर दी.
इससे पहले औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली में स्थापित पार्टी के जिला कार्यालय में पहुंचते ही मंत्री ने सबसे पहले, पार्टी के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्रा की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधा. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी पर चर्चा करते हुए सभी सीटों पर जीत का दावा किया.