दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं के संबंध में अनर्गल बात कहकर सुर्खियाँ बटोरने वाले डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर ने एक बार फिर से एक विवादित बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने ब्राम्हणों पर हमला करते हुए दीपावली में लक्ष्मी गणेश की पूजा पर सवाल उठाया है. राजद विधायक ने कहा कि ब्राह्मणों का कर्मकांड करवाना और दक्षिणा लेना धर्म नहीं है बल्कि उनका धंधा है.
राजद विधायक ने कहा कि इस धंधा को चलाने के लिए इन लोगों ने एक नया नौटंकी लाया और कहा कि आप लोग दीपावली में लक्ष्मी गणेश का पूजा कीजिए. लक्ष्मी गणेश का पूजा करने से भर-भर कर धन दौलत घर में आएगा. अगर लक्ष्मी गणेश का पूजन करने से देश अमीर हो जाता तो पूरे विश्व में गरीब क्यों है वहीं जिस देश में लक्ष्मी गणेश की पूजा नहीं होती वह देश आज सबसे ज्यादा अमीर है.
विधायक ने कहा कि मनुवादी कहता है कि लोहार का काम है लोहा का काम करना. मैं कहता हूं लोहार को लोहे का काम करना धर्म नहीं है धंधा है. मनुवादी कहता है कि नाई का बाल काटना धर्म है लेकिन मैं कहता हूं नाई का बाल काटना धर्म नहीं है धंधा है. लोग कहते हैं कि बढ़ई का लकड़ी का काम करना धर्म है, लेकिन मैं कहता हूं कि बढ़ई का लकड़ी का काम करना धर्म नहीं धंधा है. इस प्रकार ब्राह्मणों का कर्मकांड करवाना और दक्षिणा लेना धर्म नहीं है बल्कि उनका धंधा है. इस धंधा को चलाने के लिए इन लोगों ने एक नया नौटंकी लाया कि लक्ष्मी गणेश की पूजा कीजिए.
राजद विधायक ने आगे कहा कि मनुस्मृति में लिखा है कि महिलाओं और शूद्रों को शिक्षा लेने का अधिकार नहीं है. शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय का होना बहुत जरूरी है. यह मनुवादी सरकार जो केंद्र में बैठी है, साढ़े 9 वर्षों में 60,000 सरकारी विद्यालय को बंद कराने का काम किया है. यह सरकार देश को किस तरफ ले जाना चाह रहा है.
दरअसल राजद विधायक रोहतास जिले के दरिहट में भाषण दे रहे थे. वही एक शख्स खड़ा था जिसने कहा कि यह गलत बात है. इस पर राजद विधायक तमतमा गए और गुस्से में कहा कि रिपोर्ट निकालो. मार देंगे थप्पड़ लाल हो जायेगा. रिपोर्ट निकालो अभी गलत बात है तो. यह लोग हिंदू राष्ट्र बनाना चाहता है. हिंदू राष्ट्र में किसी का भला नहीं होने वाला है. भला होगा तो सिर्फ एक जाति का भला होगा जो घर-घर में घुसकर पैसा निकालने का काम करते हैं.