तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में 35 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट गुरुवार यानी 2 नवंबर को जारी की गई.
बीजेपी की तीसरी लिस्ट में जी किशन रेड्डी का नाम शामिल नहीं है. वह बीजेपी की तेलंगाना यूनिट के प्रमुख है. जबकि बीजेपी विधायक कृष्णा यादव को अंबरपेट से टिकट दिया गया है, जो पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी की सीट रही है. यहां तक की पार्टी ने जी किशन रेड्डी की पत्नी को भी टिकट नहीं दिया है. मुर्शिदाबाद में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण की जगह पी राजू को टिकट दिया गया है. पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मैरी चेन्ना रेड्डी के बेटे और चार बार के विधायक मैरी शशिधर रेड्डी सनथ नगर से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि बीजेपी की तरफ से अभी तक तीन लिस्ट जारी की जा चुकी है. इसमें से पहली लिस्ट 22 अक्टूबर को जारी की गई थी, जिसमें 52 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा टी राजा के नाम की हुई थी, जो पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने की वजह से सुर्खियों में थे. इसके बाद 27 अक्टूबर को बीजेपी ने दूसरी लिस्ट का ऐलान किया, जिसमें सिर्फ एक उम्मीदवार को टिकट दिया गया. दूसरी लिस्ट में एपी मिथुन कुमार रेड्डी को महबूब नगर से टिकट दिया गया. तीसरी लिस्ट में किसको कहां से टिकट मिला है नीचे दी हुई लिस्ट में देखें.
Tags: NULL