बिहार के पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार में हुई जाति आधारित गणना को घिनौना काम बताया है. उन्होंने रामकथा वाचन के दौरान कहा कि बिहार में जातिगत गणना कराकर हिंदुओं को बांटने की साजिश की गई है. इसको लेकर जगद्गुरु ने नीतीश और तेजस्वी पर जमकर प्रहार किया.
रामनगर के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम में रामकथा वाचन के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि राम जी जाति भेद को नहीं मानते लेकिन बिहार में खुलेआम जातिवाद हो रहा है. सरकार ने जातिगत जनगणना कराकर हिंदुओं को बांटने का काम किया है. कथा वाचन के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का नाम लेकर जातीय गणना को घिनौना बताया.
चुनावी साल में धर्मगुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य का इस प्रकार प्रवचन के दौरान दिया गया बयान लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज अपने 9 दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को चम्पारण के रामनगर पहुंचे, जहां राम कथा वाचन के पहले दिन ही उन्होंने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. 31 अक्टूबर से शुरू हुए इस राम कथा का समापन 8 नवंबर को होगा. रामकथा सुनने हजारों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.