अरुण गोविल और दर्शील सफारी की आने वाली फिल्म ‘हुकुस बुकुस’ का ट्रेलर जारी हो चुका है. फिल्म के निर्माताओं ने आज शुक्रवार, 28 अक्तूबर को मुंबई में ‘हुकुस बुकुस’ के ट्रेलर का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में एक ऐसी फिल्म की झलक दिखाई गई, जो कश्मीर की लुभावनी पृष्ठभूमि पर आधारित क्रिकेट और धर्म के अंतर्संबंध की पड़ताल करती है. फिल्म में दर्शील सफारी, अरुण गोविल, गौतम सिंह विग, वाशु जैन और नायशा खन्ना मुख्य भूमिका में हैं.
Tags: NULL