बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, इसकी चर्चा जनता दल यूनाइटेड के नेता करते रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश के फूलपुर से दर्जनों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने सीएम को आग्रह पत्र भी सौंपा है.
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम लोग यह आग्रह करने के लिए आए हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि हम लोग जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता हैं और हम लोग बराबर पार्टी की बैठक में भाग लेते हैं.जदयू नेता ने कहा कि संगठन का काम भी वहां (फूलपुर) पर लगातार करते रहते हैं. उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट में जनता दल यूनाइटेड का संगठन काफी मजबूत है और उसको लेकर हमारी पार्टी ने बहुत दिनों से काम किया है.
निश्चित तौर पर जो चर्चा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकसभा चुनाव लड़ने की थी, उसको लेकर ही जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी सीएम हाउस में मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं ने फूलपुर से चुनाव लड़ने के लिए नीतीश कुमार को एक आग्रह पत्र भी सौंपा है.
नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हैं. हालांकि इसको लेकर मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है. सवाल ये भी है कि नीतीश कुमार अगर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो कहां से लड़ेंगे? कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. यूपी जदयू के साथ ही समाजवादी पार्टी की ओर से इसको लेकर लगातार मांग उठ रही है.
अब देखना यह है कि जिस तरह से कार्यकर्ता उत्साहित होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फूलपुर से चुनाव लड़ने का आग्रह करने पहुंचे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर क्या कुछ जवाब देते हैं. फिलहाल मुख्यमंत्री ने क्या कहा है, स्पष्ट नहीं हुआ है. क्योंकि कार्यकर्ताओं ने मीडिया से दूरी बना रखी है. हालांकि इससे पहले नीतीश कुमार से फूलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा था. नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारी एक ही इच्छा है कि विपक्ष एकजुट हो.
इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा एक पोस्टर पटना के जदयू कार्यालय के सामने लगाया गया था. उस पोस्टर में नीतीश कुमार का फूलपुर में स्वागत करने की बात कही गई थी. वहीं यूपी के जदयू कार्यकर्ता लगातार नीतीश कुमार से फूलपुर से चुनाव लड़ने की मांग करते रहे हैं. इस बारे में सबसे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जानकारी दी थी.