कांग्रेस ने आज शुक्रवार को तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा कर दी है. सूची के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स से मैदान में उतारा गया है. वहीं बंदी रमेश को कुकटपल्ले से, मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से और श्रीनिवास रेड्डी को पलेयर पोंगुलेटी से उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस ने खम्मम विधानसभा सीट से तुमल्ला नागेश्वर राव और सेरिलिंगमपल्ली से माधापुर के तीन बार के पार्षद वी. जगदीश्वर गौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है. वी. जगदीश्वर गौड़ 17 अक्टूबर को सत्तारूढ़ बीआरएस छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
2018 के पिछले विधानसभा चुनाव में, भारत राष्ट्र समिति (BRS), जिसे पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के नाम से जाना जाता था, ने 119 में से 88 सीटें जीतीं थी. वहीं कांग्रेस केवल 19 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी.
बता दें कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. तेलंगाना में विधानसभा के कुल 119 सीटों के लिए एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान होंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
Tags: NULL