एलन मस्क ने ट्विटर यानी एक्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च कर दिया है. नए सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही यूजर्स को अब एक्स के प्लेटफॉर्म में कई नई सुविधाएं मिलने वाली है. एक्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान में एक प्लान Ads के साथ आता है जबकि एक प्लान ऐसा है जिसमें यूजर्स को Ads फ्री सुविधा मिलेगी. Ads फ्री के लिए एक्स यूजर्स को अधिक पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
आपको बता दें कि एक्स के सब्स्क्रिप्शन प्लान को लेकर काफी समय से सोशल मीडिया में चर्चा हो रही थी. कंपनी के मालिक एलन मस्क और सीईओ लिंडा याकारिनो लगातार एक्स पर इसकी अपडेट यूजर्स को दे रहे थे. हाल में मस्क ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी थी कि बहुत जल्द नए सब्सक्रिप्शन प्लान आने वाले हैं.
एक्स के लिए जो दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश किए हैं उनमें से एक प्लान प्रिमियम प्लस टियर है जबकि दूसरा प्लान बेसिक प्लान होगा. आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अभी दोनों ही प्लान्स सिर्फ वेब यूजर्स के लिए जारी किए गए हैं. यानी अभी इनका फायदा मोबाइल यूजर्स को नहीं मिलेगा. अगर आप प्लान खरीदते हैं तो आप इसका इस्तेमाल सिर्फ अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर ही कर पाएंगे.
अगर एक्स के नए सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों की बात करें तो प्रीमियम प्लान लेने के लिए यूजर्स को करीब 13,600 रुपये सालाना देने पड़ेंगे. इसमें यूजर्स को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी जिसमें Ads फ्री सुविधा, लंबे पोस्ट की सुविधा और रिप्लाई बूस्ट की भी सुविधा मिलेगी. दूसरा जो बेसिक प्लान है उसमें बेहद लिमिटेड सुविधाएं यूजर्स को मिलती हैं. इस प्लान में ऐड्स आने के साथ ही ब्लू चेकमार्क और क्रिएटर्स टूल्स नहीं दिए जाएंगे. बेसिक प्लान के लिए 243.75 रुपये हर महीने देने पड़ेंगे.