क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार का सिलसिला जारी है. अब पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका ने एक विकेट से हरा दिया है. 27 अक्टूबर (शुक्रवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 271 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 47.2 ओवर में हासिल कर लिया. केशव महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका लगाकर टीम को यह जीत दिलाई. वैसे साउथ अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे, जिन्होंने सात चौके और एक छक्के लगाकर 93 गेंद पर 91 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही. इस जीत के साथ ही अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है. भारत-साउथ अफ्रीका दोनों के ही 10-10 अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट-रनरेट के चलते अफ्रीका टॉप पर आ गया है. हालांकि भारत से साउथ अफ्रीका ने एक मुकाबला ज्यादा खेला है. भारत अब दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है.
टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज शुरुआत दिलाई. डिकॉक ने पांच चौके की मदद से 24 और बावुमा ने 28 (चार चौके, एक सिक्स) रन बनाए. बावुमा के आउट होने के बाद मार्करम ने मोर्चा संभाला. मार्करम ने पहले रस्सी वैन डर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. फिर उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली.
साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर एक समय छह विकेट पर 250 रन था और वह आराम से जीत की ओर बढ़ रही थी. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने तीन विकेट चटकाकर मुकाबले को रोचक बना दिया. आखिरी विकेट के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 11 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका को रोमांचक जीत दिलाई. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं कन्कशन सब्सटीट्यूट के रूप में आए उसामा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ ने दो-दो सफलता हासिल की.