महिला आरक्षण बिल में संशोधन और पूर्ण रूप से लागू करने की मांग को लेकर आम जनता पार्टी ने शुक्रवार 27 अक्टूबर को आक्रोश मार्च निकाला. दरोगा राय पथ से मार्च निकाला गया जो आयकर गोलंबर तक गया. वहां से बीजेपी कार्यालय पहुंचा जहां मौजूद नेताओं को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में की अपील की गई है कि महिला आरक्षण बिल को सुचारू रूप से लागू करवाया जाए.
आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल में कई खामियां हैं और तमाम महिलाओं को उसका लाभ नहीं मिल पाएगा इसलिए महिला आरक्षण बिल को सही ढंग से लागू किया जाए. इस मामले को लेकर हम लोगों ने बीजेपी के नेताओं को ज्ञापन दिया है. राज्यपाल को भी ज्ञापन देंगे. बीजेपी को इसलिए ज्ञापन सौंपा है कि वो सत्ता में हैं.
केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में 33% सीट आरक्षित किए जाने को लेकर नारी शक्ति वंदन बिल को लोकसभा से पास कर दिया गया है. 27 सालों से महिला आरक्षण को लेकर प्रयास हो रहा है. 1996 में एचडी देवगौड़ा की सरकार ने 81 वें संविधान संशोधन विधेयक के रूप में संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया था. यूनाइटेड फंड की सरकार थी जो 13 पार्टियों का गठबंधन था. कुछ पार्टियों के विरोध के कारण यह बिल संयुक्त समिति के समक्ष भेज दिया गया और उसके कारण यह लटक गया था.