समीर खान द्वारा गाए गए हिंदी गीत तू ही तो का आनंद लें. इस मनमोहक ट्रैक का संगीत सनी विक ने तैयार किया है और राजदीप ने दिल छू लेने वाले गीत लिखे हैं. समीर खान का ये नया हिंदी वीडियो सॉन्ग तू ही तो देखने का अवसर न चूकें और इसकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुनों में डूब जाएं.