श्रीलंका ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है. इस विश्व कप में यह इंग्लैंड की चौथी हार है. इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम किया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की. जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान की जोड़ी ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. मलान 28 रन बनाकर एंजेलो मैथ्यूज का शिकार बने. हालांकि, इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई. जो रूट तीन रन बनाकर तो वहीं बेयरस्टो को 30 रन के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान बटलर आठ और लिविंगस्टोन एक रन बनाकर आउट हुए.
85 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी. इसमें मोईन अली 15, क्रिस वोक्स 0 और आदिल राशिद दो रन बनाकर आउट हुए. इस बीच बेन स्टोक्स भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. राशिद ने अपनी लापरवाही से विकेट गंवाया. अंत में मार्क वुड भी पांच रन बनाकर आउट हो गए. विली 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
श्रीलंका के लिए लहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए. एंजेलो मैथ्यूज और कसून रजिता को दो-दो विकेट मिले. तीक्ष्णा ने एक विकेट हासिल किया. वहीं बल्लेबाजी करते समय 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं थी. कुसल परेरा चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कुसल मेंडिस भी 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. 23 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका मुश्किल में फंस सकती थी, लेकिन पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. निसांका 77 रन और सदीरा 65 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए दोनों विकेट डेविड विली ने लिए.