इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के आतंकियों द्वारा हमला करने के बाद इस जंग की शुरूआत हुई थी. इस जंग में अब तक कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. हमास के खिलाफ इजरायल ने अब अपने हमले को और तेज कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री ने जैसे ही जमीनी जंग की तैयारी का एलान किया, तुरंत इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीन के इलाके में घूसकर उनपर हमला करने की घोषणा कर दी. अब IDF यानी इसजराइली डिफेंस फोर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें इजरायल के सैनिक हमास के आतंकियों पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं.
इजरायल की सेना ने दक्षिणी इजरायल सीमा के पास किबुत्ज बेरी में अपने नागरिकों को हमास के बंधक से छुड़ाने के लिए उनके ठिकानों पर हमला कर आतंकियों को मार गिया. IDF ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आतंकवादियों को मार गिराने और किबुत्ज बेरी के नागरिकों को बचाने के लिए काम कर रहे आईडीएफ की शाल्डैग यूनिट के लड़ाकू सैनिकों को पहले कभी नहीं देखा होगा. फुटेज में, आप आईडीएफ के सैनिकों को आतंकवादियों के वाहन पर गोलीबारी करते हुए देख सकते हैं, जिससे चालक की मौत हो गई. इस वजह से वाहन का कंट्रोल बिगड़ गया. इसके बाद यूनिट के सैनिकों ने भागने की कोशिश कर रहे अन्य आतंकवादियों को सेल में मार गिराया. आतंकवाद विरोधी गतिविधियों के उसी समय, आप आईडीएफ के विशेष बलों को किबुत्ज़ बेरी के निवासियों को बचाते हुए देख सकते हैं.’
IDF ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इजरायल की सेना ने टैंक और पैदल सेना की मदद से कई ऑपरेटिव यूनिट को निशाना बनाया और इसके साथ ही हमास के कई लॉन्च पैड को भी बर्बाद कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘युद्ध के अगले चरण की तैयारी में आईडीएफ ने उत्तरी गाजा में ऑपरेट किया. आईडीएफ टैंकों और पैदल सेना ने कई आतंकवादी कोशिकाओं, बुनियादी ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला किया. सैनिक अब इजरायली क्षेत्र में लौट आए हैं.’