इजराइल ने आखिरकार गाजा पट्टी पर जमीनी हमला कर दिया. इजराइली सेना ने गाजा को चारों ओर से घेर रखा है. वैसे तो जमीनी हमले की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन थोड़ी देर के लिए गाजा में इजराइली टैंक घुसे, जमीनी हमला किया, तबाही मचाई और वापस लौट आए. इजराइली ग्राउंड फोर्स गाजा में घुस गई और हमास के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इजराइल के इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद इजरायली सेना वापस अपनी सीमा में भी लौट आई. इजराइली सेना ने इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है.
इजराइली सैनिकों और टैंकों ने गुरुवार को उत्तरी गाजा में थोड़ी देर के लिए जमीनी हमला किया. सेना ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय के विनाशकारी हवाई हमलों के बाद एक व्यापक संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर ‘युद्धक्षेत्र तैयार’ करने के लिए कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह हमला ऐसे वक्त में किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने की कगार पर है, जिससे उसे क्षेत्र में राहत प्रयास को रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
वहीं हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे में 750 से अधिक लोगों की मौत हो गई जो एक दिन पहले मारे गए 704 लोगों की संख्या से अधिक है. जबकि इजराइली सेना ने कहा कि उसने केवल आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. इजराइल ने हमास पर घनी आबादी वाले गाजा में नागरिकों के बीच रहकर अभियान चलाने का आरोप लगाया. युद्ध शुरू होने के बाद से ही हमास आतंकवादियों ने इजराइल में रॉकेट हमले किए हैं. सेना ने बताया कि रातभर किए हमलों के दौरान सैनिकों ने हमास लड़ाकों, आतंकवादी ठिकानों और टैंक रोधी मिसाइल लॉन्चिंग स्थलों पर हमले किए. अभी किसी भी पक्ष ने हताहतों की जानकारी नहीं दी है.
उधर, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में 6500 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. इसमें पिछले सप्ताह एक अस्पताल में हुए धमाके में मारे गए लोग भी शामिल हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर जोरदार हमला किया था. इसके बाद इजराइल गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है.