आज कल डुप्लीकेट का खूब ट्रेंड है. आए दिन फिल्म स्टार्स के हमश्कल योशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं वहीं राजनीति के क्षेत्र में कोई लालू तो कोई मोदी बन जाता है, ऐसी ही एक खबर आई है मध्य प्रदेश के निवाड़ी से, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. योगी की तरह हुबूहू दिखने वाले इन शख्स का नाम दिलीप जैन है. आज ये ढोल नगाड़े के साथ जब निर्वाचन कार्यालय पहुंचे तो एक दम डुप्लीकेट योगी बने थे. इतना ही नहीं भौकाल बनाने के लिए वह डुप्लीकेट कमांडो भी साथ रखा था.
Tags: NULL