नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर तेलुगु एक्शन ड्रामा, ‘भगवंत केसरी’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को पहले दिन से ही थलपति विजय की लियो से क्लैश करना पड़ा है. हालांकि ‘भगवंत केसरी’ ने भी भारत में 16 करोड़ के साथ दमदार ओपनिंग की थी. लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘भगवंत केसरी’ ने रिलीज के 7वें दिन टिकट खिड़की पर कितने करोड़ बटोरे हैं.
‘भगवंत केसरी’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है.थलापति विजय की ‘लियो’ से कड़ी टक्कर के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 16.6 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, अगले दिन इसकी कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई और इसकी कमाई केवल 7 करोड़ रुपये रही, जो कि पहले दिन की कमाई के आधे से भी कम है. तीसरे दिन 21 अक्टूबर को ‘भगवंत केसरी’ ने 7.8 करोड़ रुपये कमाए. वहीं 22 अक्टूबर रविवार को फिल्म का कलेक्शन 9.3 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में फिर गिरावट आई और इसने 7.65 करोड़ का कलेक्शन किया. मंगलवार को दशहरे की छुट्टी पर एक बार फिर ‘भगवंत केसरी’ की कमाई में तेजी देखी गई और इसने 11.50 करोड़ रुपये कमाए. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार ‘भगवंत केसरी’ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को महज 6 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 66.35 करोड़ रुपये हो गई है.
‘भगवंत केसरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और अब ये 100 करोड़ी फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है.
बता दें कि ‘भगवंत केसरी’ का डायरेक्शन अनिल रविपुडी ने किया है और उन्होंने ही इसे लिखा भी है. ये फिल्म महिला सशक्तिकरण पर एक ठोस संदेश के साथ एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. नंदमुरी बालकृष्ण और श्रीलीला की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल ने भी अहम रोल प्ले किया है.