बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जापान रवाना हो गए है. तेजस्वी जापान के ओसाका में होने वाले टूरिज्म एक्सपो में हिस्सा लेंगे. तेजस्वी के मुताबिक, उनका ये दौरा बिहार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काफी अहम साबित होगा. जापान रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उत्तराधिकारी बताए जाने और बीजेपी से दोस्ती से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए.
दरअसल, नीतीश कुमार कई बार मंचों से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं. हाल ही में नीतीश ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार ने नए सिरे से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है.
जब तेजस्वी से नीतीश कुमार द्वारा उन्हें अपना उत्तराधिकारी बताने से जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, इन लोगों (बीजेपी) को हर चीज पर ऐतराज होता है. असल में इतनी बढ़िया सरकार चल रही है. काम हो रहा है. नौकरियां मिल रही हैं. आपसी तालमेल में दिखना अच्छी बात है. देश जीडीपी के मामले में टॉप राज्यों में है. हमने जो वादे किए, हम पूरे कर रहे हैं.
वहीं, तेजस्वी से जब नीतीश द्वारा बीजेपी के नेताओं की तरफ इशारा कर दोस्त बताए जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, यह बहस का मुद्दा नहीं है. जो बातें गंभीर नहीं हैं, उनपर चर्चा नहीं होनी चाहिए. इन बातों का कोई मतलब नहीं है.
दरअसल, नीतीश कुमार 19 अक्टूबर को मोतीहारी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थीं, नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद भाजपा नेताओं के तरफ इशारा करते हुए दोस्ती की कसमें खाईं और मरते दम तक दोस्ती निभाने की बात कही थी.
जापान रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, लॉ एंड ऑर्डर की बात की जाए तो एनसीआरबी के आंकड़ों में 23वें नंबर पर बिहार है. अपराध के मामले में बिहार के 23 वें नंबर पर होने को उपलब्धि के तौर पर बताने पर बीजेपी ने तेजस्वी पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी में चीजों की समझ की कमी है. उन्होंने कहा, आरजेडी एक राजनीतिक संगठन है जो अपराध पर पनपता है. इस बीच, जदयू ने तेजस्वी का बचाव करते हुए कहा, तेजस्वी यादव ने अपराध के खिलाफ नीतीश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर जानकारी दी. जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा, न्याय के साथ विकास ही नीतीश सरकार का उद्देश्य है.