बिहार के गोपालगंज के एक पूजा पंडाल में भगदड़ मचने से दर्दनाक हादसा हो गया है. इस भगदड़ की वजह से 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है. इसके अलावा 6 लोगों के घायल होने की भी खबर है. घायलों को सदर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा पंडाल में काफी भीड़ थी. पंडाल में एक बच्चा गिर गया और भीड़ में दब गया. भगदड़ मचने से महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशन रोड स्थित राजा दल पूजा पंडाल में लोग उत्सव मना रहे थे. उत्सव के दौरान मौके पर काफी भीड़ थी. इस दौरान अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ की चपेट में आने से 2 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई. घटना की वजह से इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटा है और मौके पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.